प्रतिष्ठान का भव्य शुभारम्भ

News Publisher  

श्रीमान संवाददाता सुमेरपुर,पाली। श्री गीता पुस्तक भंडार प्रताप बाजार,रानी का पुनः निर्माण कर भव्य रूप में बहुमंजिला दुकान का आज शुभारम्भ श्री श्री 1008 महंत नवल दास जी नरसिह द्वारा खोड़,श्री भवँर महाराज श्री आई जी जेकल धाम ,नारलाई, श्रीमान दादा साहब सुमेर झुपी,देसुरी के कर कमलों द्वारा किया गया।यह प्रतिष्ठान श्री लाल दास जी द्वारा संस्थापित पिछले 40 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहा है एवम अब इसे भव्य रूप देकर ओर भी अच्छी सेवा के लिए तत्पर है।इस शुभ अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित लोग एवम बाहर से पधारे मेहमान संघवी बाबू लाल जी तखतगढ़,घीसू लाल चेयरमेन रानी,हेम राज जेन पूर्व चेयरमेन फुआ लाल,बालू राम कोसेलाव,विजय वैष्णव पत्रकार,हिरा लाल रानी,बाबू लाल एम,हस्तीमल सादड़ी,बाबू लाल टी,बाबू लाल चेन्नई,राम दास बिरामीआदि ने शिरकत की।एवम उज्ज्वल भविष्य की कामना की।प्रतिष्ठान के संचालक श्री मदन लाल,डाया लाल,रामचंद्र ने आगन्तुक मेहमानों का आदर सत्कार किया।

00812b93-dbaa-463a-88f9-9a5a5877dd8d-1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *