पाली, राजस्थान/विजय वैष्णवः अखिल भारतीय रांकावत ब्राह्मण सभा दिल्ली के संभागीय प्रचार प्रसार मंत्री गोडवाड़ क्षेत्र श्री विजय वैष्णव ने बताया की रांकावत समाज की सर्वोच्च केंद्रीय महासभा की मीटिंग राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुमार जी स्वामी बीकानेर की अध्यक्षता में दिनाक 15 जनवरी सोमवार को कुबेर गढ़ जोधपुर में रखी गयी है। मीटिंग में समाजोत्थान, शिक्षा को बढ़ावा समाज में फैली कुरीतिया संगठन एवम् एकता पर विस्तृत चर्चा की जायेगी। जिसमे सभी क्षेत्रीय संस्था अध्यक्षों, अ भा रा ब्रा सभा दिल्ली के कार्यकारिणी सदस्यों, संयोजक मण्डल एवम् सरंक्षक मण्डल के सदस्य इस मीटिंग में भाग लेंगे।
महा सभा की मीटिंग 15 जनवरी को जोधपुर में
News Publisher