पढ़ाई से परेशान 17 वर्षीय लड़की ने निगला जहर

News Publisher  

लुधियाना, पंजाब/ गुरदीप कुमार: लुधियाना थाना बस्ती जोधेबाल में पढ़ने बैंक कॉलोनी नूरा वाला रोड की रहने वाली 17 वर्षीय अंजलि ने पढ़ाई से परेशान होकर रविवार घर में जहरीली चीज निगल ली। घरवाले उसे सीएमसी हॉस्पिटल लेकर गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हैड कांस्टेबल हरवंश लाल ने सिविल हॉस्पिटल में लाश का पोस्टमार्टम करवाया इसके बाद रितिका के पिता राम वहादर के बयान पर 174 की कारवाई करने के बाद लाश परिवारजनों को सौंप दी। मरने वाली लड़की एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बारवीं क्लास की छात्रा थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *