जौनपुर, उत्तर प्रदेश/संदीप उपाध्यायः जौनपुर थाना क्षेत्र के बीबनमऊ रेहटी असबरनपूर महिमपुर समेत आधा दर्जन गांव के किसानों ने त्रिलोचन बाईबास व हाईवे पर चल रहे कार्य को प्रदर्शन कर रुकवा दिया। किसानों ने उचित मुआवजा न मिलने व उनकी जमीन को सरकार के द्वारा हड़पने की साजिश करने का आरोप लगाया। वहां मौजूद हाईवे के कर्मचारी व पुलिस से किसानों की नोकझोंक भी हुई। जब अधिकारियो ने जबरदस्ती कार्य कराना चाहा तो किसानों ने मशीन के आगे खड़े होकर कार्य को रुकवा दिया। सोमवार को एन यच आई विभाग के द्वारा हाइवे त्रिलोचन बाईपास बनाने का कार्य चल रहा था, वँहा के स्थानीय किसानों ने कार्य स्थल पर पहुंच कर काम रोक दिया उनका कहना था जब तक जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक कार्य नहीं करने दिया जाएगा। काम रुका देख वहां कार्य करवा रहे अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उनकी किसानों से नोंकझोंक हो गई। इसके बाद अधिकारियों ने जैसे ही दोबारा कार्य शुरू कराया तो किसानों के साथ आये लोगो ने मशीन के सामने के सामने आकर काम को रोजां। बवाल बढ़ता देख अधिकारियों को कार्य बंद करना पडा। किसानों का कहना है प्रभावित किसानों व व्यापारियों एवं परिवार वालों को धारा (31)1 अधिनियम2013 के तहत 5 लाख का तत्काल राहत पैकेज दिया जाए। भूमि का सीमांकन किया जाय किसन न्याय मोर्चा के अध्यक्ष पंडित राजेश मिश्रा ने कहा कि उक्त सम्बन्ध में कई बार जिलाधिकारी को लिखित रूप से दिया जा चुका है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई नही किसी प्रकार का भुगतान हुआ किसानों ने बताया कि मुआवजे के नाम पर अधिकारी उनसे ठीक से बात तक नहीं करते हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि अधिकारी जबरन उनकी जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं। आशीष प्रदीप योगेश वीरेंद्र शुभम कमलेश रमेश आकाश चंद्रेश समेत भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।
मुआवजा न मिलने पर किसानों ने रोका कार्य, हुई नोकझोंक
News Publisher