पानीपत, हरियाणा/सतीश कुमारः पानीपत चाँदनी बाग कॉलोनी मे नीलकंठ नाम की कपड़ा फैक्टरी मे आज करीब 12 बजे दोपहर अचानक बिजली की तारो मे शार्ट सर्किट हुआ। जिसके कारण फैक्टरी चारो ओर आग फेल गई। जब फैक्टरी मे आग लगी 60 से 70 आदमी काम कर रहे थे। सभी को पिछले रास्ते से बाहर निकाल लिया गया। किसी के मारे जाने की कोई खबर नही है। आग बुझाने मे दमकल की आठ से 10 गाडियो की मदद से दो घंटे लगे। जब तक आग बुझी फैक्टरी का काफी कपड़ा जल चुका था।
नीलकंठ फैक्टरी मे लगी आग
News Publisher