पठानकोट, पंजाब/संजय पुरीः कांग्रेस पार्टी के पंजाब के पूर्व मंत्री व सीनियर लीडर श्री रमन भल्ला जी आज भैया दूज के पावन पर्व पर सर्कुलर रोड़ स्थित गोपाल धाम गऊशाला मे मुख्य अथिति के रूप मे विशेष रूप मे पहुंचे और उन्होंने इस अवसर पर गोशाला मे गऊ माता को हरा चारा डाल कर उनकी सेवा की व गऊमाता की सेवा हेतु गौशाला को 11000 रुपये की धनराशि सहयोग के लिये दी, इस अवसर पर उन्होंने कहा गोशाला के पदाधिकारियों कि और से जो ये सेवा का बीड़ा उठाया गया है। उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि इस महान सेवा के लिये गोशाला मे भविष्य मे जो भी उनके सहयोग की आवश्यकता होगी व सदैव हाजिर है। इस अवसर पर उनके साथ विजय पासी जी त्रिलोक त्रेहन जी राजन गुप्ता जी रंजना महाजन जी रमेश भनोट जी रघुनाथ फौजी जी व अन्य उनके साथ।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक ने गऊशाला का दौरा किया
News Publisher