नई दिल्ली/नगर संवाददाताः राजीव चौक पर तकनीकी खराबी के कारण मेट्रो की नोएडा से द्वारका तक संचालित ब्लू लाइन पर भारी दिक्कत पेश आ रही है। इससे जहां मेट्रो ट्रेनें रुक-रुक कर चल रही हैं वहीं, राजीव चौक पर अफरातफरी का माहौल है। इस वजह से इस लाइन पर कुछ ट्रेनें रोक दी गई हैं तो कुछ की गति बेहद धीमी है। खराबी के चलते थोड़े ही समय में राजीव चौक पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई। आलम यह है कि कई यात्रियों ने इंतजार के बाद बसों व ऑटो में सफर करने को तरजीह दी है। वहीं, दूर का सफर करने वाले यात्री अभी भी मेट्रो स्टेशन पर जमा हैं और तकनीकी खामी दूर होने का इंतजार कर रहे हैं।
मेट्रो की ब्लू लाइन सेवा फिर बाधित, तकनीकी खामी से राजीव चौक स्टेशन पर भारी भीड़
News Publisher