मुंबई, महाराष्ट्र/नगर संवाददाताः थर्मल पॉवर प्लांटों में कोयला न पहुंच पाने की वजह से महाराष्ट्र में गंभीर बिजली संकट खड़ा हो गया। राज्य के कई हिस्सों में अंधेरा छाया हुआ है। एमएसईबी होल्डिंग कंपनी के निदेशक विश्वास पाठक ने बताया कि रेलवे इस समय 20 से 22 रैक कोयला ही थर्मल पॉवर प्लाटों को उपलब्ध करा पा रहा है। जबकि रोजाना जरूरत 32 रैक की होती है। उनका कहना है कि कोयला न होने की वजह से दो हजार मैगावाट बिजली का उत्पादन कम हो रहा है, जिससे कुछ हिस्सों में बिजली का संकट खड़ा हो गया है। उनका कहना है कि बिजली संकट को दूर करने के लिए ही रोजाना 12 सौ मैगावाट बिजली सेंट्रल ग्रिड से खरीदी जा रही है।
कोयला न होने से महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बिजली ठप
News Publisher