बारमेर, राजस्थान/गजेन्द्र रांकावतः हिण्डोन डिपो की हिण्डोन नाकोड़ा चलने वाली बस मे कंडक्टर अपनी मनमर्जी से चला रहे हैं। कंडक्टर यात्रियों से दुराचार व गाली गलोच से बात करते हुए नजर आया व कई यात्रियों से टिकट के रुपये लेने के बावजूद भी टिकट नई दिया जाता है।जब यात्री अपनी टिकिट की मांग करने पर कंडक्टर के द्वारा दुराचार का व्यवहार करते हैं व रुपये अपनी जेब मे रख लेते हैं। आज की बात की कंडक्टर अभिमन्यु के द्वारा आज जब बालोतरा से यात्री बस मे चढ कर यात्रा करने लगे तब ये नजार देखने को मिला। व यात्रियों द्वारा कुछ पूछने पर उसने किसी भी तरह से संतुष्ट पूर्ण जवाब नहीं दिया गया।