पानीपत, हरियाणा/सतीश कुमारः पानीपत पटेल नगर मे आज 11 बजे नरेन्द्र और महेंद्र अपनी दुकान मे बैठे थे। अचानक बिजली की तारो मे शार्ट सर्किट हुआ और चारो और आग फैल गई। दोनो ने भाग कर अपनी जान बचाई। दुकान मालिक रमेश नारंग ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। लेकिन आग बुझने तक सारा समान जल चुका था। आग के कारण साथ के चार पाँच मकान मे भी दरारे आ गई ।
कबाडी की दुकान मे लगी आग,लाखो का माल खाक
News Publisher