प्रद्युम्न हत्याकांड में सीबीआई ने आरोपी अशोक की पत्नी से पूछे तीखे सवाल

News Publisher  

गुरूग्राम, हरियाणा/नगर संवाददाताः प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआइ की एक टीम आरोपी हेल्पर अशोक के गांव घामडोज सोमवार करीब दस बजे पहुंची। चार सदस्यीय टीम में एक महिला अधिकारी भी शामिल थी। टीम ने अशोक की पत्नी ममता से छह-छह सवाल पूछे।टीम ने अशोक के पिता अमीचंद से भी पूछताछ की सवाल वही थे जो ममता से किए गए थे। टीम यह चेक कर रही थी कि घर वाले अलग-अलग बयान तो नहीं देते। दोनों के उत्तर काफी हद तक मिलते-जुलते थे।

सीबीआई अधिकारी : आपके पति का स्वभाव कैसा था? उसकी आपसे पटती थी कि नहीं।

ममता : मेरी खूब पटती थी साहब कभी मुझे एक थप्पड़ तक नहीं मारा तो एक बच्चे को वह कैसे मार देगा। हां वह गुमसुम जरूर रहते थे। वह उनकी बचपन की आदत है।

सीबीआई अधिकारी : आपका पति किसी पीर बाबा की पूजा करता है क्या किसी तांत्रिक ने बता रखा है ?

ममता : नहीं, ऐसा नहीं पीर बाबा की पूजा हर बृहस्पतिवार को पूरे गांव के लोग करते हैं। मेरा पति तो तंत्र विद्या पर यकीन ही नही करता था।

सीबीआई अधिकारी : घर शौचालय है या नहीं क्या अशोक घर से फ्रेस होकर नहीं जाता था ?

ममता : घर में शौचालय नहीं है बनवाने की सोच रहे थे। अशोक व हम सभी लोग बाहर ही शौच के लिए जाते थे। जिस दिन घटना हुई उस दिन अशोक लेट उठा था और वह स्कूल बगैर फ्रेस हुए ही निकल गया था। हो सकता है कि वह स्कूल के बाथरूम में फ्रेस होने के लिए गया हो।

सीबीआई अधिकारी : क्या घर से नए चाकू की डिमांड की गई थी ?

ममता : नहीं, चाकू वह टूल बाक्स से भी नहीं लेकर गया था उसने जेल में मिलाई के दौरान कहा कि उसने बच्चे को नहीं मारा मुझे तो माली ने बुलाया तो मैं घटनास्थल पर आ गया। साहब ठीक से जांच कर लें इसमें कोई और ही निकलेगा। मेरे पति को तो फंसा दिया गया है। मैं अगर यह मान लूं कि उसने मारा भी तो पीछे तो कोई है।

सीबीआई अधिकारी : उसने कबूला है कि वह बाथरूम में गलत काम कर रहा था। क्या ऐसा हो सकता है? किसी अन्य महिला से संबंध तो नहीं हैं?

ममता : नहीं, इस बात पर भी मुझे यकीन नहीं होता है। रही किसी महिला से संबंध की तो दूर तक नहीं पति गरीब जरूर है लेकिन चरित्र का कमजोर नहीं है। उसने बेटे की कसम खाकर कहा है मैंने नहीं मारा ?

सीबीआई अधिकारी : यह तो नहीं बताया कि किसने मारा ?

ममता: नहीं मैंने पूछा था उसके बापू ने भी सही सवाल किया था वह तो यही कहकर रोने लगा था कि पुलिस ने मार-मार कर सब कुछ कहला लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *