अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष पर चाकू से हमला

News Publisher  

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश/नगर संवाददाताः अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविधालय के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष नदीम अंसारी को नामजद पूर्व छात्रों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। इन छात्रों ने इस दौरान फायरिंग भी की। घायल उपाध्यक्ष को उपचार के लिये मेडीकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविधालय प्रशासन, छात्रनेता और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने इस घटना के संबंध में घायल उपाध्यक्ष से जानकारी लेकर आरोपियों की तलाश की शुरू कर दी है। नदीम अंसारी सत्र 2016-17 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविधालय के छात्रसंघ उपाध्यक्ष रहे हैं। जानकारी के अनुसार, विवि में हॉर्स राइडिंग क्लब में छात्रों के फ्रेश एडमीशन हो रहे थे, तभी राइडिंग क्लब पर विवि का पूर्व छात्र व राइडिंग क्लब का पूर्व कैप्टन अरमअली खान मौके पर पहंचा और नदीम अंसारी से कहने लगा, ‘मुझे कुछ लोगों ने बताया है कि तुम मुझे एडमिशन पैनल में नहीं बैठने दोगे।’ इसके बाद नदीम अंसारी ने कहा, ‘विवि के वीसी ने इसके लिये पैनल बनाया है मैंने नहीं।’ बस इसी बात को लेकर सुलेमान हॉल हॉस्टल में दोनों के बीच कहासुनी हुई। नदीम अंसारी ने पुलिस को बताया कि वह किसी काम से रात को घर से बाहर आया था, लेकिन घर लौटते समय दोदपुर के निकट पूर्व छात्र अरम, सलमान और उसके अन्य साथी ने उसे रोक लिया और उसके ऊपर चाकूओं से प्रहार कर दिया। नदीम ने यह भी बताया कि उन लोगों ने फायरिंग भी की। बहरहाल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *