जौनपुर, उत्तर प्रदेश/संदीप उपाध्यायः ग्राम प्रधान राजेश मिश्र के तत्वाधान में बीबनमऊ पाठशाला में कमला सेवा सदन समिति के द्वारा नेत्र परिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक (आँख की जाँच) कराया गया। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में निःशुल्क आँख की जाँच लोगों ने कराया।
प्राइमरी पाठशाला में हुआ नेत्र परिक्षण
News Publisher