महिला चिकित्सक ने अस्पताल में जहर खाकर जान दी

News Publisher  

नई दिल्ली/नगर संवाददाताःदादरी शहर के एक निजी अस्पताल में कार्यरत एक महिला चिकित्सक ने सोमवार रात अस्पताल में ही जहरीली दवा का सेवन कर जान दे दी। शव का पोस्टमार्टम मंगलवार दिन में दादरी के सरकारी अस्पताल में करवाया गया। पुलिस ने इस संबंध में इत्तफाकिया मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर निवासी एक युवती यहीं के एक निजी अस्पताल में बतौर चिकित्सक कार्यरत थी। रात्रि में उसने अस्पताल में ही जहरीली दवा का सेवन कर लिया। जिसके प्रभाव से कुछ समय बाद ही उसकी हालत बिगड़ गई। वह लगातार उल्टियां करते हुए अस्पताल में ही अचेत हो गई। जिस पर वहां पर कार्यरत स्टाफ सदस्यों ने तुरंत उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक के परिजन व अस्पताल स्टाफ शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहता था लेकिन सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने इस बारे में पुलिस को सूचित कर परिजनों को भी पोस्टमार्टम के लिए समझाया। जिसके बाद मंगलवार दिन में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। बताया जा रहा है कि उक्त महिला चिकित्सक अविवाहित थी तथा कुछ समय पूर्व ही उसने बीएएमएस की पढ़ाई पूरी कर निजी अस्पताल ज्वाइन किया था। पुलिस को दिए बयान में मृतका के परिजनों ने बताया कि उनकी पुत्री कुछ दिनों से परेशान थी लेकिन किसी को भी उसने कुछ नहीं बताया था। उसने आत्महत्या क्यों की इस बारे में उन्हें कुछ नहीं पता। जिसके चलते पुलिस ने इस संबंध में इत्तफाकिया मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *