जेल में आठ घंटे सब्जियां उगाने का काम कर रहा राम रहीम, मिलेंगे रोज के 20 रुपये

News Publisher  

चंड़ीगढ, पंजाब/नगर संवाददाताः साध्वी यौनशोषण मामले 20 साल की सजा काट रहा गुरमीत राम रहीम जेल में सब्जियां उगाने का काम कर रहा है। प्रतिदिन उसे आठ घंटे काम करना होता है। इसके बदले में उसे 20 रुपये दिए जा रहे हैं। यह जानकारी डीजीपी जेल केपी सिंह ने दी। सिंह ने बताया कि राम रहीम पूरी तरह स्वस्थ हैं। पीजीआइ की मेडिकल टीम गुरमीत के स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह सतर्क है। जेल में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जेल में सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है। राम रहीम ने जेल प्रशासन को 10 लोगों की सूची दी है, जिन्हें वह मिलना चाहता है। उधर, पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने कल पंचकूला में हिंसा फैलाने वाले ४३ लोगों की सूची जारी कि थी। इनमें हनीप्रीत व आदित्य इंसा टॉप पर हैं। उन्होंने कहा कि हिंसा व आगजनी करने वाले उपद्रवियों की दूसरी लिस्ट जल्द ही सामने होगी। पहली सूची में शामिल 43 अभियुक्तों के नाम सार्वजनिक कर विशेष जांच दल बाकी बचे उपद्रवियों को चिह्न्ति करने में जुटे हैं। पुलिस महानिदेशक बीएस संधू के मुताबिक पहली लिस्ट में उजागर हुए सभी अभियुक्तों की शिनाख्त घटनास्थल की वीडियो फुटेज और क्लीपिंग के आधार पर हुई है। पुलिस टीमें सोशल मीडिया पर चले ऑडियो-वीडियो मैसेज और अन्य माध्यमों से मिले संदेशों की मॉनीटरिंग करते हुए तहकीकात करने में लगी हैं। स्पेशल विंग बनाकर आमजन से भी वीडियो फुटेज मांगी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *