राम रहीम को सजा सुनाने पहली बार हेलिकॉप्टर से जेल पहुंचेंगे जज

News Publisher  

नई दिल्ली/नगर संवाददाताः सीबीआई की विशेष अदालत दो साध्वियों से दुष्कर्म के दोषी डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सजा का फैसला करेगी। यह पहली बार होगा जब हरियाणा के किसी जेल परिसर में अदालत लगाकर सजा सुनाई जाएगी। विशेष जज जगदीप सिंह को सोमवार को पंचकूला से हेलिकॉप्टर से रोहतक की सुनारिया जेल ले जाया जाएगा। उन्हें जान के खतरे को देखते हुए सजा सुनाने के बाद गुप्त स्थान पर भेजा जाएगा। हरियाणा के साथ पंजाब भी हाई अलर्ट पर है। हरियाणा में सभी निजी और सरकारी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान आज बंद रहेंगे।

रोहतक, सिरसा में सेना सतर्क – पंचकूला में हुई आगजनी से सबक लेते हुए रोहतक में पुलिस और सुरक्षा बलों को मौके पर ही तुरंत एक्शन लेने की छूट रहेगी। मोर्चा संभाले जवानों को संदिग्ध गतिविधि पर असामाजिक तत्वों को गोली मारने के निर्देश दिए गए हैं। सुबह से ही पूरा रोहतक और सिरसा सेना की निगरानी में रहेगा। पूरे जेल परिसर की सुरक्षा कड़ी करते हुए रोहतक में अर्द्ध सैनिक बलों की 23 कंपनियां तैनात की गई हैं। सेना स्टैंड बाई पर रहेगी। शुक्रवार को फैसले के बाद भ़़डकी हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। उपद्रव के दौरान संपत्ति के नुकसान की भरपाई डेरा सच्चा सौदा से करने को लेकर हाई कोर्ट के सख्त रुख के बाद पुलिस ने सभी 103 नामचर्चा घरों (डेरा सच्‍चा सौदा के आश्रम) को सीज करते हुए इन्हें पूरी तरह खंगाल डाला है। सोमवार को सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय में सेना सर्च ऑपरेशन चलाएगी। मंगलवार को डेरों से मिले सामान और संपत्ति के ब्योरे के साथ बैंक खातों की पूरी डिटेल हाई कोर्ट को सौंपी जाएगी। खाते सीज किए जा रहे हैं। राम रहीम सिंह की शाही सवारी (गाड़ी) में पुलिस को महिलाओं के अंडर गारमेंट्स और दवाइयां मिली हैं। पुलिस ने कुछ और भी आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं, लेकिन उनकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। गाड़ी में चलता फिरता दफ्तर भी खोल रखा था। राम रहीम के साथ चलने वाली लग्जरी गाडि़यों में फोटो स्टेट, प्रिंटर, स्कैनर समेत कई आधुनिक उपकरण भी मिले हैं। गाडि़यों में बड़ी मात्रा में राशन भी मिला है। राशन की मात्रा इतनी है कि अगर वह दो महीने भी टूर पर रहता तो उसे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती। केस की सुनवाई के दौरान राम रहीम ने अपराध प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 313 के तहत अपने बयानों में डेरा प्रमुख ने अदालत में कहा था -‘मैं निर्दोष हूं। मैंने कभी किसी से दुष्कर्म नहीं किया था। 1990 से मैं किसी के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए चिकित्सकीय या शारीरिक रूप से फिट नहीं हूं, परंतु उसका यह तर्क किसी काम नहीं आया।’ डेरा सच्चा सौदा समर्थकों ने मीडिया पर फिर हमला किया। रविवार को सिरसा आश्रम में जाने का प्रयास कर रहे एक न्यूज चैनल के कैमरामैन से मारपीट की गई। बाबा के समर्थक उसकी कार ले भागे व कैमरा तोड़ दिया। पुलिस ने लूटी गई कार बाद में बरामद कर ली। शुक्रवार को मीडियाकर्मियों पर हमले हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा हिंसा मामले का परोक्ष जिक्र करते हुए साफ कहा कि धर्म, आस्था, परंपरा या व्यक्ति के नाम पर हिंसा कतई बर्दाश्त नहीं होगी। कानून हाथ में लेने का किसी को हक नहीं है। ऐसा करने वालों को दंडित किया जाएगा। रविवार को रेडियो पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम ने दो टूक कहा, सभी को कानून के समक्ष झुकना होगा। देश की जानता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि ऐसे लोगों या किसी समूह को न तो यह देश और न ही कोई सरकार बर्दाश्त करेगी। जवाबदेही तय कर उन्हें दंडित किया जाएगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *