भरूच, गुजरात/गोविंद रामः भादवा सुदी बीज वह आराध्य कलयुग अवतारी बाबा रामदेव जी की जयंती धूम धाम से मनाई गई। जिसमें राजस्थान की मशहूर कलाकार आशा वैष्णव दुवारा बहोत ही सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई। यह कार्यक्रम श्री बाबारामदेव मित्र मंडल अंकलेश्वर (भरूच) गुजरात दुवारा आयोजित किया गया। जिसमे बाबारामदेव मित्र मंडल के अध्येक्स लक्मनसिंह चौहान, खेराजजी राजपुरोहित, मांगीलालजी चौधरी, यूनाइटेड क्लब ऑफ राजस्थान के अध्येक्स दीपकजी दोसी, रमेशजी बोहरा और सभी भगतो ने भजनों का बहोत ही भाव से आनंद लिया।
आराध्य कलयुग अवतारी बाबा रामदेव जी की जयंती धूम धाम से मनाई गई
News Publisher