कानपुर, उत्तर प्रदेश/नगर संवाददाताः कानपुर के रायपुरवा में रविवार की देर रात एक युवक की धारदार हथियार से कई वार कर हत्या कर दी गई। उसका शव क्षेत्र के शिव मंदिर के पास लहूलुहान हालत में मिला। सूचना पर एसएसपी, एसपी पूर्वी समेत आधा दर्जन थानों की फोर्स पहुंची। परिजनों ने एक पुरानी रंजिश के चलते हत्या होने की बात कही है। पुलिस ने आरोपी पक्ष के तीन चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। बिसाती हाता रायपुरवा में रहने वाला आशीष अग्रवाल (19) मजदूर है। आशीष रविवार देर रात पूर्व मकान मालिक के बेटे छोटू के साथ बैठकर शराब पी रहा था। उसी दौरान दोनों का कुछ विवाद हुआ और धारदार हथियार से आशीष की हत्या कर दी गई। उसकी मां गंगोत्री ने पूर्व मकान मालिक शिव कुमार निवासी झाड़ू वाली गली रायपुरवा बेटे छोटू समेत परिवार के अन्य सदस्यों पर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। एसएसपी सोनिया सिंह ने बताया कि आरोपियों के घर के तीन चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कानपुर में युवक की धारदार हथियार से हत्या, मंदिर के पास मिला शव
News Publisher