दो दिवसीय गुरु महोत्सव एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम

News Publisher  

जालोर, राजस्थान/अशोक सोनीः श्री ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन जिला जालोर द्वारा समाज का जिला स्तरीय दो दिवसीय गुरु महोत्सव एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 श्री रविशरणानंदगिरीजी महाराज पालनपुर की सानिध्यता एवं समाज के अग्रणी एवं वरिष्ठजनों की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मोदरान स्थित सोनी समाज भवन मे आयोजित हुआ जिसमें समाज के हजारों लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के प्रथम दिवस दिनांक 9/7/17 रविवार को विशाल भजन संध्या एवं सामूहिक भोजन प्रसादी कार्यक्रम रहा, जिसमें भीनमाल, जालोर, बागोङा, रामसीन, सांचोर, जसवंतपुरा, रानीवाड़ा, सायला, आहोर, रेवदर, अहमदाबाद, डीसा, धानेरा, नडियाद, आणंद, हालोल सहित अन्य क्षैत्रों के करीब दो हजार समाज बंधुओं उपस्थिति रही, प्रसिद्ध भजन गायक श्री जोगभारती पार्टी जालोर द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई। साथ ही मोदरान स्थित समाज भवन मे समाज के संत गुरूदेव श्री अणदाराम जी महाराज के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अति शीघ्र करवाने की सहमति बनी एवं प्रतिष्ठा निमित्त समाज के लोगों द्वारा ट्रस्ट को लाखों रूपयों की घोषणा की गई। कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार दिनांक 10/7/17 को अल्पाहार के बाद अतिथियों का सम्मान एवं महाप्रसादी के साथ समापन हुआ। मंच से संबोधित करते हुए महामण्डलेश्वर श्री रविशरणानंदगिरीजी महाराज ने समाज विकास मे भामाशाहों को आगे आकर सहयोग करने, संगठन को अच्छा सहयोग करने का आह्वान किया, युवा संगठन द्वारा सामूहिक विवाह, स्नेह मिलन कार्यक्रम, छात्रावास निर्माण आदि कार्यों मे समाज को साथ देने एवं सहयोग करने की अपील की साथ ही समाज को हर क्षैत्र मे तरक्की करने का आशीर्वाद दिया। महामण्डलेश्वर की सानिध्यता एवं श्री समाज के अग्रणी श्री प्रकाशमलजी सांचोर, जयन्तिलाल जी जसवंतपुरा, मांगीलाल जी सांथू, धनराजजी बाकरा, भंवरलाल जी दासपा, देवीचंद जी मेगलवा, सामूहिक विवाह समिती के राष्ट्रीय संयोजक घेवरचन्द जी भरूच, राष्ट्रीय महासभा के हंसराज जी कश्यप एवं युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जी मथुरिया के आतिथ्य मे कार्यक्रम संपन्न हुआ, संचालन अनिलजी शर्मा जालोर द्वारा किया। अतिथियों के सम्मान बाद उद्बोधन हुआ जिसमें सभी ने कार्यक्रम को विशाल एवं भव्य बनाने एवं शानदार व्यवस्था हेतु संगठन की पूरी टीम को धन्यवाद दिया एवं ऐसे आयोजनों मे हमेशा सहयोग देने का वादा किया, जिलाध्यक्ष रमेश सोनी पुनासा एवं पूरी टीम का साफा, माला एवं प्रशस्तिपत्र देकर बहुमान किया। महाप्रसादी मे तीन हजार लोगों की उपस्थिति रही, पूरे कार्यक्रम मे समाज के वरिष्ठ श्री बाबुलाल जी डीसा, सोहनमलजी धुम्बङिया, रमेश जी केसाजी भीनमाल, मफतलाल जी बागोङा, छगनलाल जी डोरडा, पारसमल जी सांचोर,पुखराज जी रानीवाड़ा, पीराराम जी बाकरा, पुखराज जी जालोर , चम्पालाल जी आहोर सहित आसपास के क्षैत्रों के समाज की संस्थाओं के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के समापन मे जिलाध्यक्ष ने आये हुए सभी बंधुओं का आभार जताया एवं तीन सौ कार्यकर्ताओं की टीम ने सारी व्यवस्था संभाली इस हेतु सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया एवं आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *