श्री प्रह्लाद राय के नेतृत्व में भृगुवंशी सभा रविवार को महामन्दिर जालन्धर नाथ मठ में रखी गयी

News Publisher  

जोधपुर, राजस्थान/आकाश जोशीः अखिल भारतीय भृगुवंशी महासभा के अध्यक्ष श्री प्रह्लाद राय के नेतृत्व में भृगुवंशी सभा रविवार को महामन्दिर जालन्धर नाथ मठ में रखी गयी। प्रहलाद राय भारतीय दूर संचार निगम लिमिटेड में कार्यरत है और अखिल भारतीय बीएसएनएल कार्यकारी एसोसिएशन के पूरे भारत के जनरल सेक्रेटरी भी है। जोधपुर भृगुवंशी अध्य्क्ष अचला राम ने प्रह्लाद राय का मारवाड़ में चुनड़ी का साफा पहना कर सम्मान किया और कार्य करनी के बारे में अवगत नंदकिशोर इंडियन सेन्डो द्वारा हुआ एवं राजेंद्र जोशी ने शिक्षा की व्यवस्था के बारे में बताया, यसवंत चौहान और गजेंद्र जोशी एवम चोरडिया ने संस्था के नियम बताए, अनराज एवं सी.पी जोशी जी ने नए विवाह स्थल एवम समुदायक भवन के बारे मैं बतया,अरविंद जोशी ने युवक को नशे से दूर रहने के लिये भृगुवंशी प्रयास साझा किये,माणक लाल जी ने योग से स्वस्थ जीवन के बारे में अवगत कराया मोहनलाल जी तहसीलदार ने सरकारी दफ़्तरो की आप बीती और सरकार द्वार समाज के लाभ की नीतियों से अवगत कराया इन धुरुन्दरो ने भृगुवंशी सभा रखी जिसमे भृगवंशी समाज के युवा प्रकोष्ठ के भी व्यक्ति थे इसमें भृगवंशी समाज के युवाओं के रोजगार और समाज में सम्मान अधिकार के बारे में चर्चा चली लादू राम जी ने ओर युवाओं ने भाग लिया और समाज के कल्याण के लिए अपने अपने विचार रखे जिसमे झालामण्ड भृगवंशी होस्टल ओर पुष्कर भृगवंशी धर्मशाला चर्चा का विषय रहे भृगवंशी समाज के शिक्षा के क्षेत्र में जागरुकता का भी विषय रहा प्रहलाद राय जी ने सभा को सम्भोदित करते हुए कहा भृगुवंश ज्योतिष चार्य के क्षेत्र में विख्यात है भृगुवंश को परिचिय की जरूरत नही है परतन्तु निरन्तर प्रयास से ही संगठन में जागरूकता एवं एक जुटता आ सकती है समाज में सबसे जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करना चाहीये हर महीने कार्य करनी की बैठक करनी चाहिए जिससे एक जुटता बनी रही प्रहलाद राय जी ने अपने कीमती समय  समाज के लिए निकल कर वापस बीएसएनएल की संगोष्ठी में लौट गए भृगुवंशी अध्यक्ष अचलाराम जी ने बताया अगली जिला स्तरीय सभा दिनांक16जुलाई ,रविवार को रखी गयी है जिसमे युवक युवतीयो को भृगुवंशी समाज द्वरा छात्रवर्ती एवम विवाह में खर्चे हेतु आर्थिक सहयोग वह वितरण हेतु विचार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *