पाली, राजस्थान/विजय वैष्णवः आज एन.एस.यू .आई. सुमेरपुर विधानसभा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भगवान दास सिन्दरू के नेतृत्व में नव गठित जिला कांग्रेस कमेटी में जिला महासचिव पद पर नियुक्त सुभाष मेवाडा, और जिला सचिव महेश परिहार का माल्यापर्ण और मिठाई खिला कर स्वागत समारोह का आयोजन किया। नव गठित सदस्यों से कार्यकर्ताओ में हर्ष की लहर इस दोहरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ललित कुमार मीणा, नगर अध्यक्ष मनीष कुमार कुमावत, शंकरलाल, कांतिलाल परिहार, सुरेश माली, ब्लाक महासचिव भलाराम देवासी, प्रवीण सिंह भाटी, डूंगरदास, जगदीश मालवीय, नितेश मारू, कैलाश तिरगर, नरपत मेघवाल, गजेन्द्र दहिया मुकेश सुर्याल, विक्रम नागोरा सहित कई एन.एस.यू .आई, कार्यकर्ता मौजुद थे। व साथ में एन.एस.यू .आई. कार्यकर्ताओ ने सुमेरपुर पूर्व विधायक बीना जी काक और जिला अध्यक्ष चुन्नीलाल चाडवास का आभार जताया।
मेवाड़ा व परिहार बने जिला महासचिव व सचिव
News Publisher