अधिकारियों से नहीं मिली मदद तो महिला ने कान की बालियां बेच बनवाया शौचालय

News Publisher  

करनाल, हरियाणा/नगर संवाददाताः आमतौर पर महिलाओं को आभूषण बहुत प्रिय होते हैं। लेकिन जैनपुर साधान गांव की एक महिला ने अनोखी मिसाल कायम की है। महिला ने अपने कान की बालियां बेचकर घर में शौचालय का निर्माण करवाया है। सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव में शौचालय बना रही हो और लोगों को लगातार जागरूक कर रही है। इस अभियान से हटकर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो स्वच्छता को गंभीरता से ले रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में बेहद गरीब परिवार से संबंधित ऊषा ने आम लोगों के लिए नजीर पेश की है। ऊषा ने अपने कानों की बाली बेचकर अपने घर में शौचालय का निर्माण करवाया है। ऊषा का कहना है कि शौचालय बनवाने के लिए उसने प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने अपनी इच्छाओं का दमन कर इस जरूरत को महसूस किया और अपनी कान की बालियां बेचकर शौचालय बनवाया। गांव के कुछ अन्य महिलाओं ने भी आर्थिक तंगी के बावजूद घर में शौचालय बनाकर उदाहरण प्रस्तुत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *