मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान, इस हफ्ते दिल्ली पहुंचेगा मॉनसून

News Publisher  

नई दिल्ली/नगर संवाददाताः मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में मॉनसून के अगले तीन-चार दिनों में पहुंचने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर भारी से लेकर बेहद भारी बारिश और कोंकण और गोवा में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है। अगले तीन-चार दिनों में दिल्ली और पड़ोस के हिस्सों में मॉनसून पहुंचेगा. यह गुजरात और मध्य प्रदेश के हिस्सों में भी उसी समय में पहुंचेगा। देशभर में बारिश में सामान्य स्तर से माइनस एक फीसदी की कमी आई है। इस मौसम में इस तरह की यह पहली गिरावट है, लेकिन अच्छी बारिश से इसकी भरपाई हो जाएगी। तटीय कर्नाटक, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात क्षेत्र और केरल में आज भारी से बेहद भारी बारिश होने की संभावना है। विदर्भ, मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार, झारखंड, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओड़िशा, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है। गांगेय क्षेत्र में मॉनसून के बादल मंडरा रहे होने के मद्देनजर जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, यूपी और राजस्थान के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने के साथ ही आंधी आने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *