देहरादून, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः उत्तराखंड सरकार ने पलायन की विकट होती समस्या पर रोक लगाने के लिए आयोग गठित करने का निर्णय लिया है। यह आयोग पलायन पर विस्तृत रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा। इसके आधार पर सरकार कार्ययोजना तैयार कर प्रभावी कार्यवाही करेगी। सरकार की योजना जुलाई अंत तक पर्वतीय क्षेत्रों में डॉक्टरों की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए उत्तराखंड में 2700 डॉक्टर लाने की है। इसके लिए तमिलनाडु, उड़ीसा व महाराष्ट्र आदि राज्यों से डॉक्टर लेने की तैयारी चल रही है। सरकार ने गढ़ी कैंट में बनने वाले स्मारक को अब स्वयं बनाने का भी ऐलान किया है। सरकार के सौ दिन पूरे होने के अवसर पर परेड मैदान में सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग की पुस्तिका ‘100 दिन सरकार के, 100 दिन विकास के’ के विमोचन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने ये घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि राज्य की बागडोर संभालने के बाद उनका सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार था। सरकार ने इस दिशा मे में प्रभावी कदम उठाए हैं। इसी का नतीजा है एनएच 74 घोटाले की सीबीआइ जांच की जा रही है। सीएम ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी पदों पर भी हुई भारी गड़बड़ी को देखते हुए परीक्षा निरस्त की गई। खनन के लिए फर्जी रवन्नों के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई। अपराधों का ग्राफ गिरा है। अवैध शराब और नशीले पदार्थों पर सरकार ने कड़ी कार्यवाही की है और तस्करों को जेल पहुंचाया है। पर्यटन के लिए 13 नए क्षेत्र खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यातायात की समस्याओं को दूर करने के लिए देहरादून, हरिद्वार व हल्द्वानी में ङ्क्षरग रोड बनाई जा रही हैं और जल्द ही सेलाकुई-डूंगा-मसूरी मार्ग पर काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार मौजूदा स्थिति में किसानों का ऋण माफ नहीं कर सकती लेकिन लघु व सीमांत किसानों के लिए दो फीसद ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया गया है। प्रदेश में गिरते भूजल स्तर को देखते हुए नए बड़े जलाशय बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने रिस्पना और बिंदाल नदियों को पुनर्जीवित करने की बात कहते हुए इसमें आमजन की सक्रिय भागीदारी की जरूरत बताई। कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार अच्छा काम कर रही है। केंद्र सरकार इसमें पूरा सहयोग देगी। पर्यटन से संबंधित योजनाओं के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। कार्यक्रम को केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा, प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत व मदन कौशिक के अलावा भाजपा प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य, अरविंद पांडे, सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री धन सिंह रावत के अलावा विधायक हरबंस कपूर, मुन्ना सिंह चौहान, बिशन सिंह चुफाल, गणेश जोशी, सहदेव पुंडीर, मेयर विनोद चमोली के अलावा भाजपा प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल, संजय कुमार व पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।
उत्तराखंड में पलायन पर रोक के लिए आयोग: सीएम
News Publisher