बारिश के बाद भी लोगों ने योग कार्यक्रमों में लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा

News Publisher  

नई दिल्ली/नगर संवाददाताः राष्ट्रीय राजधानी में बारिश के बाद भी लोगों ने पूरे उत्साह के साथ आज तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर तमाम पार्क एवं सार्वजनिक स्थलों पर एकत्र होकर योग किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनउ में देशव्यापी समारोह का नेतृत्व किया। इस मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी योग के कई आसन किए। दिल्ली में सेंट्रल दिल्ली के खुले पार्को , पूर्व नगर निगम पार्को और विशाल उद्यानों में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू, विजय गोयल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी योग कार्यक्रमों में शिरकत की। राजग के राष्ट्रपति उम्मीदवार राम नाथ कोविंद और वरिष्ठ बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने भी इस मौके पर योग करते दिखे। कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में बुजुर्ग और युवा रंग बिरंगे परिधानों में योग के आसन करते दिखे। यहां योग दिवस के उपलक्ष यातायात बाधित कर दिया गया था। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के तत्वाधान छह प्रमख मार्गो लोधी गार्डन, नेहरू प्लेस, तालकटोरा गार्डन और इंडिया गेट पर चिल्ड्रेन पार्क पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। बता दें कि भारत सहित दुनिया के 150 से भी ज्यादा देशों में आज तीसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने साल 2014 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव पारित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *