चमोली, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः बद्रीनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश कर गया है। इस हादसे में एक इंजीनियर की मौत हो गई है। टेक ऑफ करते ही हेलिकॉप्टर दुर्घनटना का शिकार हो गया है। हादसे में विमान चला रहे मुख्य चीफ इंजीनियर विक्रम लाम्बा की मौत हो गई है। जबकि पांच अन्य लोग सुरक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक, सुबह बदरीनाथ में तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा ये हेलिकॉप्टर टैक ऑफ करते वक्त अपना नियंत्रण खो बैठा और हादसे का शिकार हो गया। एसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि हादसे में ब्लेट से कटने के कारण इंजीनियर की मौत हो गई।
बदरीनाथ से देहरादून तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, एक इंजीनियर की मौत
News Publisher