कानपुर में केमिकल की टंकियों में लगी आग, धुएं से फूला दम

News Publisher  

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश/नगर संवाददाताः पापुलर कंपाउंड जाजमऊ में सोमवार दोपहर केमिकल की टंकी में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया। देखते ही देखते आग में 10 और टंकियां और ड्रम चपेट में आ गए। घटना मोहम्मद शमीम के प्लांट पर हुई जहां वह केमिकल की पुरानी टंकियों-ड्रमों की खरीद-बिक्री का काम करते हैं। लोगों ने घरों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। धुआं आसपास घरों में इस कदर भर गया कि लोगों का दम घुटने लगा। इस दौरान कारोबारी एहसन उस्मानी का परिवार घर के अंदर फंस गया। किसी तरह कई परिवारों को सुरक्षित दूसरे घरों में ले जाया गया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाई। लगाया साजिश का आरोप: घटना के बाद मोहम्मद शमीम कई लोगों के साथ पास में एक व्यापारी के टंकी के गोदाम घुस गए। वहां साजिश का आरोप लगा हंगामा किया। इसको लेकर दोनों पक्षों में हाथापाई तक की नौबत आ गई। पुलिस ने मामला शांत कराया। बारूद के ढेर पर बैठे हैं लोग: पापुलर कंपाउंड में कई अपार्टमेंट सहित मकान बने हैं। कंपाउंड के कुछ प्लाटों और मकानों में केमिकल की टंकियों, ड्रम, चमड़े आदि का काम होता है लेकिन आग बुझाने से संबंधित उपकरण नहीं हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इससे यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *