नई दिल्ली/नगर संवाददाताः जम्मू कश्मीर में सेना की जीप पर एक पत्थरबाज को बांध कर घुमाने वाले मेजर को आज सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने सम्मानित किया। जीप में बंधे फारूख डार नाम के शख्स ने खुद को बेकसूर बताया था। सेना ने इस पूरे मामले की जांच की जिसके बाद मेजर को सम्मानित करने का फैसला हुआ। 9 अप्रैल को जब श्रीनगर में लोकसभा सीट के लिए उप चुनाव हो रहा था तो एक पोलिंग स्टेशन पर करीब 400-500 लोगों की भीड़ हाथ में डंडे और पत्थर लेकर उपद्रव कर रही थी। जिसके बाद सेना के कंपनी कमांडर मेजर लीतुल गोगोई ने एक उपद्रवी को पकड़कर अपनी जीप के बोनट पर बांध दिया। गुजरती गाड़ी से चेतावनी दी जा रही थी कि पत्थर फेंकने वालों का यही हाल होगा। जो पत्थर फेकेंगा उसे ऐसे ही जीप के बोनेट पर बांध दिया जाएगा। जीप के पीछे एक बख्तरबंद गाड़ी भी गुजरती हुई दिखाई देती है।
‘पत्थरबाज’ को जीप के बोनट पर बांधने वाले मेजर को आर्मी चीफ ने सम्मानित किया
News Publisher