नई दिल्ली/नगर संवाददाताः पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह स्टेट की असेंबली ने सोमवार को भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की मौत की सजा की तामील की मांग करते हुए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया। जमीयत-ए-उलेमा-ए-इस्लाम फजल के मुफ्ती सैद जनान ने प्रस्ताव पेश किया जिस पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ, जमात इस्लामी, अवामी नेशनल पार्टी, कौमी वतन पार्टी और पीएमएल-एन ने भी हस्ताक्षर किये थे। प्रस्ताव में दावा किया गया है कि जाधव भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ का एजेंट था जो ‘पाकिस्तान में विध्वंसक गतिविधिएयों में शामिल था’ और उसने पूछताछ के अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं। इसमें कहा गया है कि असेंबली यह मांग करती है कि स्टेट गवर्मेंट को सेंट्रल गवर्मेंट से सिफारिश करनी चाहिए कि पाकिस्तानी कानूनों के मुताबिक उसकी मौत की सजा तामील की जाए। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने जाधव की मौत की सजा पर रोक लगा दी थी।
पाकिस्तान की एक स्टेट असेंबली ने जाधव को मौत की सजा देने की मांग की
News Publisher