रांची, झारखंड/नगर संवाददाताः झारखंड में पिछले हफ्ते बच्चा चोर समझकर 8 लोगों की हत्या के मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छह लोगों की मौत की बात गुरुवार को ही सामने आ गयी थी, जबकि दो लोगों का शव शुक्रवार को नरवा व राजनगर में मिली। राज्य के गृह सचिव एस के जी रहाते ने बताया कि सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर और जमशेदपुर के नगाडीह में हुई इन दोनों घटनाओं की जांच का आदेश दिया गया है। नगाडीह में इस महीने की 18 तारीख को तीन लोगों को पीट-पीटकर 7 लोगों की गई हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद 20 मई को हुई हिंसा के सिलसिले में अब 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं सरायकेला-खरसावां में हुई घटना के सिलसिले में कल यानी 22 मई दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। रहाते ने बताया है कि सोशल मीडिया वेबसाइट की निगरानी की जा रही है और एक व्हाट्सएप्प समूह के एडमिन से पूछताछ की गयी है। वहीं इस मामले में फेसबुक पर कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
झारखंड में 7 लोगों की पीट-पीटकर हत्या के मामले में 20 लोग गिरफ्तार
News Publisher