जालोर, राजस्थान/लीलाराम सुथारः जालोर शहर में बुधवार को मौसम अचानक बदल गया, रात होते ही बारिश शुरू हो गई। दिन भर तेज गर्मी के बाद शाम को धूल भरी आंधी शुरू हो गई। उसके बाद बारिश का दौर शुरू हो गया। जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। जालोर, सायला, बागोड़ा, भिनमाल, रामसिन तथा आस पास के गांवो में भी हल्की बूंदाबांदी के समाचार मिल रहे है।
आखिरकार तेज गर्मी के बाद तुफान के साथ पांथेड़ी तथा आस पास गावो में हुई रिमझीम बारिश
News Publisher