मदुरई, तमिलनाडु/नगर संवाददाताः शिपिंग के राज्य मंत्री पॉन राधाकृष्णन ने कहा है कि अगर सुपरस्टार रजनीकांत राजनीति का रुख करते हैं तो उन्हें बेहद खुशी होगी। भाजपा दिल से उनका स्वागत करेगी। राज्य मंत्री रजनीकांत के राजनीति में जाने को लेकर हाल में सामने आई संभावनाओं पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उधर, चेन्नई में अपने फैन्स से बातचीत में सुपरस्टार ने कहा कि उनका राजनीति में जाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर उन्हें इसमें उतरना पड़ा तो वह पूंजीवादी लोगों को दरवाजा जरूर दिखाएंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि न तो वह कभी समाजसेवी रहे हैं और न ही कभी राजनीतिज्ञ। वह बोले, मेरा जीवन भगवान के हाथ में है। जो उनकी इच्छा है वैसा ही वह कर्तव्य निभाते हैं। उनका कहना था कि अगर वह राजनीति में प्रवेश नहीं भी करते हैं तो किसी को निराश होने की जरूरत नहीं।
रजनीकांत के लिए बीजेपी ने फैलाईं बाहें, बोली- पार्टी में उनका दिल से स्वागत
News Publisher