ममता के ‘बयान’ की बीजेपी ने की निंदा, कहा- यह मतदाताओं का अपमान है

News Publisher  

बैंगलोर, कर्नाटका/नगर संवाददाताः भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘भारतीय होने पर शर्मिंदगी’ वाले बयान की निंदा की और कहा कि ऐसे बयान से उन सभी लोगों का अपमान हुआ है जिन्होंने उनके लिए वोट किया। भाजपा नेता एस प्रकाश ने एएनआई से बताया कि ममता दशकों से सत्ता का आनंद ले रही हैं जहां के लोगों ने अपना प्यार और स्नेह दिखाते उनकी पूरी राजनीतिक करियर में अपना समर्थन दिया। इस तरह के उनके बयान से इन सब लोगों का अपमान हुआ है। एक दिन पहले ममता के एक बयान पर विवाद शुरू हो गया जिसमें उन्होंने कहा कि प्रत्येक धार्मिक वर्ग को सद्भाव से रहना चाहिए और एक दूसरे पर तलवार नहीं उठाना चाहिए। यह बहुत शर्म की बात है कि मेरा जन्म इस धरती पर हुआ। भाजपा नेता श्‍यामपद मंडल के एक बयान पर ममता अपनी प्रतिक्रिया दे रहीं थीं। उन्होंने ममता पर तुष्टिकरण की राजनीतिक करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी वही कर रही हैं जो मुस्लिम अपने मजहब के तौर पर करते हैं। ममता ने कहा कि केवल बंगाल ही है जो देश में धर्म के नाम पर चल रहे असहनीय आंधी को रोक सकती है। मुझे बुरा लगता है जब मैं देखती हूं कि यह मेरा देश है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के हाथ में लोकतंत्र पर खतरा है और मैं इस मामले पर चुप नहीं बैठूंगी। ममता ने कहा कि समूचे देश में धर्म के नाम पर असहिष्णुता बढ़ रहा है। केवल बंगाल ही है जहां यह नियंत्रण में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *