चंपावत, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः स्वच्छता का संदेश देते हुए पुलिस कर्मियों ने पुलिस लाइन और आवासीय परिसर के इर्द गिर्द सफाई अभियान चलाया। आरआई. रतनमणि पांडेय की अगुवाई में चले इस अभियान में एसआई एपी पितांबर दत्त भट्ट, लाइन मेजर श्री दामोदर कापरी सहित पुलिस लाइन के समस्त कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया। सफाई अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों ने परिसर से कूड़ा हटाने के साथ ही बंद नालियों को खोला और गढ्ढों को भरा। इस मौके पर पुलिस लाइन और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को भी साफ सफाई के लिए प्रेरित किया गया।
चंपावत में पुलिस कर्मियों ने चलाया सफाई अभियान
News Publisher