नागौर, राजस्थान/राजेंद्र घटियालाः घटना नागौर जिले के पास खींवसर थाना क्षेत्र की है। जहां एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक पर पति पत्नी और उसके दो बच्चे सवार थे और कार द्वारा दुर्घटना होने पर पति पत्नी और दोनों बच्चे करीब 100 फीट तक दूर उछल कर गिर गए और घायल हो गए। जिसके बाद सभी को फौरन ग्रामीणों की मदद से जोधपुर रेफर किया गया। जिसमें रेफर के दौरान 7 साल के मासूम की मौत हो गई। अन्य तीनों का जोधपुर में इलाज चालू है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना अधिकारी और ग्रामीण दौड़ कर मौके पर पहुंचे और कार का पीछा किया। लेकिन कार चालक भागने में कामयाब रहा। घायलों में सोयला निवासी पुनाराम पुत्र रहींग राम जाट उम्र 33 पत्नी आशा उम्र 31 बेटी उर्मिला 4 वर्ष और मृतक बेटा गौतम उम्र 7 वर्ष है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।
कार की टक्कर से 7 साल के मासूम की मौत
News Publisher