सीएम योगी आदित्यनाथ ने 116 पुलिसवालो को किया बर्खास्त

News Publisher  

नई दिल्ली/राजू सोनीः जब से योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम बने हैं तब से अपराधी ही नहीं पुलिसवालों की भी बैंड बजी हुई। योगी आदित्यनाथ के आदेश पर आगरा जोन के 116 पुलिसवालों को हटा दिया गया है। उन्हें ड्यूटी से बर्खास्त कर दिया गया है। हटाए गए पुलिसवालों पर आरोप था कि उनकी अपराधियों से सांठ गांठ है और उनसे हफ्ता वसूलते हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद 100 से अधिक पुलिस वाले सस्पेंड हो चुके हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरस्त बनाए जाने के अपने वादे को पूरा करने में लगी यूपी की योगी सरकार हर रोज नए कदम उठा रही है। जब से आदित्यनाथ योगी ने यूपी के सीएम पद की शपथ ली है तब से यूपी पुलिस ने 100 से अधिक पुलिस वालों को सस्पेंड किया जा चुका है। इनमें से अधिकांश निलंबन गाजियाबाद, मेरठ और नोएडा में हुए हैं। लखनऊ में भी सात निरीक्षकों को निलंबित किया गया है। पुलिसकर्मियों के बीच ‘दागी पुलिसवालों’ की पहचान करने के लिए कुछ दिन पहले डीजीपी जावेद अहमद ने निर्देशों जारी किए थे। यूपी पुलिस के पीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि “100 से अधिक पुलिसकर्मी जिनमें अधिकतर कॉन्स्टेबल हैं को डीजीपी के निर्देशों के अनुसार निलंबित कर दिया गया है।” गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ के सीएम पद ग्रहण करने के बाद राज्य पुलिस प्रमुख और प्रधान सचिव (गृह) देबाशीश पांडा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों को दिशा निर्देश जारी किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *