रूपनगर, पंजाब/अमित शर्माः पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रों की फीस बढ़ोतरी का मुद्दा गरमाता जा रहा है। चंडीगढ़ में फीस बढ़ोतरी के विरोध में छात्र संगठन उतर आए है और धरने पर बैठ गए है। इस प्रदर्शन में छात्रों के साथ छात्राएं भी शामिल हैं। प्रदर्शन के लिए जब यूनिवर्सिटी के छात्र वीसी ऑफिस के बाहर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की जिसके बाद छात्रों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई और फिर छात्रों ने वहीं बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। गौरतलब है कि पंजाब यूनिवर्सिटी की फीस में पांच से ग्यारह फीसदी फीस बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। जो अगले सेशन से शुरू होने जा रही है. इसी फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्र विरोध कर रहे हैं।
फीस बढ़ोत्तरी के विरोध में प्रदर्शन, धरने पर बैठे छात्र-छात्राएं
News Publisher