नीलगिरी, तमिलनाडु/नगर संवाददाताः नीलगिरी ग्रुप ने न्यू जेल रोड पर कैपिटल टाउन आवासीय परियोजना लांच कर दी है। इसके भूमिपूजन के साथ ही इस आवासीय परियोजना के लिए बुकिंग भी कराई गई। इंफ्रासिटी ग्रुप के प्रबंधक ने बताया कि यह परियोजना राजधानी में आवासीय प्लाट खरीदने की जरूरतें पूरी करने में सहायक होगी।
लांच हुई कैपिटल टाउन आवासीय योजना
News Publisher