राजस्थान स्थापना दिवस समारोह पुणे महाराष्ट्र में मनाया गया ।

News Publisher  

पत्रकार रणजीत सिंह राजपुरोहित  राजस्थान स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में गत वर्ष कि भांति इस वर्ष भी आयोजन भाजपा राजस्थानी संघ के बैनर तले सुनील जी गहलोत की अध्यक्षता में शुभांरम्भ लोन्स डिपी रोड़ पुणे में आयोजित हुआ। जिस में लगभग राजस्थान के सभी 57 मन्दिरों के अध्यक्षो सहित पूरे 36 कोम समाज के नागरिक उपस्थित रहे,जिस में से 11 समाजो ने अपने अपने समाज की लोक संस्कृतियों कि धरोहर गैर नृत्य कला पेश की गई, 57 समाज व संस्थाओं में उत्कृष्ट समाज सेवा प्रदान समाज सेवको मे से 8 चयनित महानुभावों को समाज भूषण रत्न से सम्मानित किया गया। प्रोग्राम में विशेष मुख्यतिथि महाराष्ट्र के मंत्री श्री चंद्रकांत दादा पाटिल ,भाजपा के पुणे के अध्यक्ष श्री धीरज जी घाटे ,इनकम टैक्स के पूर्व अडिशनल कमिश्नर साहब IS श्री भिकसिंह जी राजपुरोहित (चाड़वास) ,भारत भारती के अध्यक्ष माननीय अचल जी जैन ,सतारा के समाज सेवी मोहनसिंह जी राजपुरोहित ,नगरसेवक वरिष्ठ पदाधिकारी मान्यवर गण उपस्थित थे । समाज भूषण द्वारा पुरस्कृत बाबूसिंह जी (मादा) राजपुरोहित जयपुर केटर्स पुणे,पूर्व उपाध्यक्ष राजपुरोहित समाज संस्था पुणे। मंगलचंद जी चौधरी अध्यक्ष अखिल भारतीय जाट समाज महासभा महाराष्ट्र प्रदेश । नगाराम जी धर्मा जी देवासी अध्यक्ष :-भारतीय देवासी राइका समाज पुणे। उगमसिंह जी पृथ्वीसिंह जी उदावत । मुख्य सरंक्षक :-राजस्थान नवयुवक मंडल पुणे बाबूलाल जी निर्वाण अध्यक्ष;-श्री सालासर हनुमानजी प्रचार समिति पुणे । हीरालाल जी कला जी राठौड़ । अध्यक्ष:-श्री क्षत्रिय गोडवाड़ सिरवी समाज बिबवेवाड़ी पुणे । मगराज जी राठी अध्यक्ष:-समस्त राजस्थानी समाज संघ पुणे । कालुराम जी प्रजापत  अध्यक्ष :-प्रजापत समाज पुणे । गैर एवं नृत्य वाली 11 मण्डलीया 1) जाट विकास संघ चाखण 2) राजपुरोहित समाज पुणे  3) क्षत्रिय घांची समाज  4) श्री क्षत्रिय सीरवी समाज महिला मंडल कासरवाड़ी पुण  5) श्री कुमावत क्षत्रिय समाज गैर मंडल वारजे  6) श्री क्षत्रिय समाज कासरवाड़ी पुणे  7) राजस्थानी घूमर ग्रुप पुणे  8) सीरवी क्षत्रिय समाज कोथरूड पुणे श्री आईजी गैर नृत्य मंडल पुणे  9) सीरवी जय भवानी गैर मंडल संजय पार्क पुणे  10) अंजना पटेल समाज गैर युवा ग्रुप पुणे  11) श्री गोड़वाड़ सीरवी क्षत्रिय समाज ट्रस्ट गैर मंडल बिबेवाडी  महिलाओं बच्चों,युवक युवतियों की भी संख्या पुरुषों के बराबर थी, महिलाओं के भी घूमर व ग़ैर नृत्य पेश किया,महिला भाजपा के नेतृत्व अध्यक्षा संगीता जी सिरवी व पुष्पा कटारिया भी उपस्तिथ थी।भारत भारती के संयोजक ओमप्रकाश जी चौधरी व रामलाल जी सिरवी ने मंच संचालन किया ,स्वीकृत सदस्य उमेश चौधरी व महेंद्र व्यास , भाजपा आघाड़ी से जयप्रकाश जी पुरोहित, उपाध्यक्ष जयसिंह जी राजपुरोहित ने आयोजन के शुरू से अंत तक कमान संभाले हुए थे। साथ ही भाजपा राजस्थानी अघाड़ी के प्रमुख कार्यकर्ता पदाधिकारी सभी सेवा एक सैनिक कि भांती लगे हुए थे जिस के कारण प्रोग्राम सफल व सुंदर हुआ ,सभी आये हुए लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा भी की ।