युवती के साथ हुए सामुहिक दुराचार व बेहरमी से हत्या करने के विरोध में रावणा राजपूत समाज व जन अधिकार सेना सगठन ने सोपा ज्ञापन ।

News Publisher  

डीडवाना, जिला नागौर राजस्थान, मोहम्मद शाकिर : डीडवाना पाली जिले के रास की नाबालिक युवती के साथ हुई दरिंदगी कर गला रेत कर हत्या के विरोध में रावणा राजपूत समाज जन अधिकार सेना सगठन ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी कार्तिकेय मीणा को सोपा जिस में बताया गया कि ये घटना पाली जिले के रास की है जिसमे नाबालिक युवती स्वाति की दरिदों द्वारा दुष्कर्म कर के बाद में बेरहमी से चाकुओ से गोदकर युवती की हत्या कर दी गई । जिस में पूरे प्रदेश भर में बढ़ती हुई रेप की घटनाओं से भारी रोष पर्याप्त है ।36 कॉम इन बढ़ते हुए रेप के मामलों से चिंतित हैं व राजस्थान सरकार व प्रशासनिक पुलिस से निवेदन है ऐसे कुकृत्य करने वालो को सख्त से सख्त सजा दी जाए ऐसे दरिदों को सरेआम फाँसी की सजा दी जाए भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो उस के लिए कठोर कानून बनाया जाए व प्रशासन को सख्ती से अपराधो पर रोकथाम के लिए पूरी छूट दी जाए राजनीतिक दबाब हटाया जाए ऐसे अपराधों की रोकथाम के लिए एक अलग टीम गठित की जाए । इस घटना से रास कस्बे व पूरे भारत वर्ष में भारी रोष है। इस घटना में पीड़ित परिवार को पचास लाख मुआवजा , एक सरकारी नोकरी दी जाए । व समस्त अपराधियो को जल्द से जल्द गिरप्तार कर के सरेआम फाँसी की सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई ऐसा कुकृत्य नही करे करने से पहले हजारो बार सोचे व राजस्थान में बढ़ते हुए अपराधों पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए आये दिन रेप की घटनाएं बढ़ती जा रही है । जल्द से जल्द सभी अपराधियो को गिरप्तार कर के उन्हें फांसी की सजा दी जाए फाँसी की सजा नही दी जाती है तो पूरे प्रदेश भर में आंदोलन किया जायेगा उस की सम्पूर्ण जिमेदारी राजस्थान सरकार की होगी । सभी ने मांग की अपराधियो को फाँसी हो । ज्ञापन देने वालो में रावणा राजपूत समाज युवा अध्यक्ष दिलीप सिंह , जन अधिकार सेना प्रदेश प्रभारी हरीसिंह चौहान , नरेन्द्र सिंह गिरधारीपुरा , जीवराज सिंह , आजाद सिंह मडाम ,नरपत सिंह , जय सिंह ,गोपालसिंह,तनवीर कुमार , विक्रम सिंह , सुमित सिंह , अजय सिंह , राजू कटारिया , मदन सिंह ,राजेन्द्र सिंह ,नरेन्द्र सिंह , गोरधन सिंह , बुध सिंह , व अनेको समाज बधु मौजूद रहे ।