नलो में आये सीवरेज के गंदे पानी को लेकर रास्ता किया जाम समझाइस के बाद खोला रास्ता

News Publisher  

डीडवाना, जिला नागौर राजस्थान, मोहम्मद शाकिर डीडवाना: डीडवाना शहर में काफी दिनों से नलो में आ रहे सीवरेज के गंदे पानी को लेकर अजमेरी गेट के पास मोहल्ले वासियो ने रास्ता जाम कर दिया । बताया जा रहा है कि करीबन एक माह से गंदा पानी नलो में आ रहा जिस की काफी बार शिकायत करने के बाद भी किसी भी तरह का समस्या का समाधान नही हुआ जिस से परेशान हो कर आस पास के मोहल्ले वासियो ने रास्ता जाम किया जिस से काफी ट्रैफिक जाम हो गया आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा जिस के बाद प्रशासन व थाना प्रभारी मोके पर पहुचे और मौहल्ले वासियो को समझाने का प्रयास किया लेकिन मोहल्ले वासी नही माने काफी देर तक रास्ता जाम रहा कुछ देर बाद जब थानाप्रभारी से बात नही बनी तो उपखण्ड अधिकारी कार्तिकेय मीणा मोके पर पहुचे और मीणा ने पहुच कर मोहल्ले वासियो को समझाया की आप की समस्या का समाधान जल्द से जल्द कर दिया जायेगा । काफी मकसद के बाद मीणा के आश्वासन के बाद सभी मौहल्ले वासियो ने रास्ता खाली किया । और कहा जल्द से जल्द हमारी समस्या का समाधान किया जाए ।