नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर 62 स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) ने महिला सशक्तिकरण के लिए नवाचार केंद्र की शुरुआत की। डीन डॉ. मंजू गुप्ता ने कहा कि संस्थान ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र स्थापना मैरिको और आईसीटी अकादमी के साथ संयुक्त तत्वाधान में की। प्रथम चरण में संस्थान की 80 छात्राओं को नवाचार केंद्र से जोड़ा जाएगा। दूसरे चरण में गैर संस्थागत छात्राएं भी नवाचार केंद्र के साथ जुड़ कर सशक्तिकरण की राह में आगे बढ़ेगी। इस दौरान आईसीटी अकादमी के कॉर्पोरेट हेड बी.राघव श्रीनिवासन, आईसीटी के स्टेट हेड कमलेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
महिला सशक्तिकरण के लिए नवाचार केंद्र की शुरुआत
News Publisher