पठानकोट, पंजाब, इंद्रजीत : केजरीवाल की पहली ग्रंटी 24 घंटे बिजली 2 महीने के लिए 600 यूनिट बिजली मुफ्त हर वर्ग के लिए रमेश कुमार टोला आज मोहल्ला नत्थू नगर बैंक कॉलोनी में एक कैंप लगाया गया जिसमें लोगों के आम आदमी पार्टी की ओर से गारंटी कार्ड भरे गए आने वाले समय में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 600 यूनिट बिजली हर वर्ग को 2 महीने के लिए और 24 घंटे बिजली पंजाब के लोगों को मिलेगी इसके तहत 200 परिवारों के ग्रंटी कार्ड भरे गए इस मौके पर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला लोगों ने विश्वास दिलाया कि 2022 में वह आम आदमी पार्टी को वोट करेंगे तथा आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे इस मौके पर ब्लॉक प्रधान कमल देवगन वार्ड नंबर 31 के प्रधान डॉक्टर जरनैल सिंह जी वार्ड नंबर 29 के प्रधान दिलावर सिंह जी राजकुमार जी मनीष शर्मा जी विवेक कपल जी सुशील कुमार जी तथा आम आदमी का पार्टी के बहुत सारे ब्लंट ईयर स्थित है
आम आदमी पार्टी की तरफ से 200 परिवारों के ग्रंटी कार्ड बनाए गए
News Publisher