पंजाब, जगराओ, रमन जैन : लिबरल पार्टी के सुप्रीमों डॉ एच एस पन्नु जी ने जिला मोगा के अंतर्गत आते गांव तलवंडी मल्लीयां के संदीप हांडा को उनके कार्यों को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यूथ विंग का कोमी प्रधान नियुक्त किया। इस अवसर पर डॉ. एच एस पन्नु जी ने कहा कि आज के बाद संदीप हांडा यूथ विंग की मैंवरशिप नेशनल स्टेट, जिला, तहसील, वार्ड से यूथ कमेटियों का गठन कर यूथ विंग को ओर भी मजबूत करेंगें। नव नियुक्त यूथ विंग के कोमी प्रधान संदीप हांडा ने पार्टी के सुप्रीमों डॉ एच एस पन्नु जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है उसे मै पूरे तहेदिल से निभाऊंगा ओर देश में से भ्रष्टाचार एंव नशे इत्यादि को भी खत्म करने के लिए कार्य करूंगा। वर्ननयोग है कि संदीप हांडा पहले भी यूथ विंग के कोमी प्रधान के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
संदीप हांडा लिबरल पार्टी के यूथ विंग का कोमी प्रधान नियुक्त किया गया
News Publisher