जेसीआई गुवाहाटी हुनर का 7 दिवसीय योगा शिविर का शुभारंभ

News Publisher  

गुवाहाटी, असम, रोहित जैन: जेसीआई गुवाहाटी हुनर ने आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर 14 जून से 20 जून तक वर्चुअल प्लेटफार्म पर योग शिविर का शुभारंभ किया। सुबह 6ः30 से 7ः15 तक इस शिविर मैं सभी तरह के योग की शिक्षा जाने मानी योगा शिक्षिका जेसी पूजा जैन द्वारा सभी को दी जा रही है। जेसीआई गुवाहाटी हुनर के अध्यक्ष जेसी अमित कुमार जैन पाटनी ने बताया कि योग के माध्यम से ही हम रोग मुक्त रह सकते हैं तथा सभी से आग्रह किया है की ज्यादा से ज्यादा लोग इस योग शिविर से जुड़ कर इसका लाभ उठाएं। इस शिविर से जुड़ने के लिए जेसीआई गुवाहाटी हुनर के फेसबुक पेज पर लिंक दिया गया है जिससे सभी लोग इससे जुड़ सकते हैं। इस आशय की जानकारी जेसीआई गुवाहाटी हुनर के प्रेस सचिव सरिता जैन द्वारा दी गई।