बुलंदशहर, नगर संवाददाता: थाना ककोड़ में तैनात सिपाही बाबू सिंह की बृहस्पतिवार रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। घटना के दौरान सिपाही बुलंदशहर से डाक रनर की ड्यूटी कर लौट रहा था। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन में एसएसपी सहित अन्य अफसरों ने सिपाही के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। मूल रूप से जनपद मेरठ के थाना किठोर के गांव सादुल्लापुर निवासी बाबू सिंह थाना ककोड़ में डाक रनर पद पर तैनात थे। बृहस्पतिवार रात बुलंदशहर से बाइक से काम से थाने लौट रहे थे। वह जैसे ही कोतवाली देहात की चैला चैकी के निकट पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। रात ही उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, यहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर दिया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी। हादसे की सूचना पर बाबू सिंह के परिजन यहां पहुंच गए। आरआई ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार सुबह सिपाही बाबू सिंह के शव को शहीद स्थल लाया गया। वहां एसएसपी संतोष कुमार सिंह, एसपी क्राइम कमलेश बहादुर, एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी, एसपी देहात हरेंद्र सिंह सहित अन्य अफसरों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर सिपाही के चाचा व बेटे को सांत्वना भी दी। इसके बाद परिजन सिपाही के पार्थिव शरीर को लेकर अपने पैतृक निवास स्थान के लिए रवाना हो गए।
पुलिस लाइन में दी सिपाही को श्रद्धांजलि
News Publisher