जगराओ, पंजाब, रमन जैन: नगर पालिका के वार्ड नं 4 से आजाद उम्मीदवार प्रैस कल्ब के मैंवर अमरजीत मालवा को शिरोमणि अकाली दल ने बगैर किसी लालच के चलते उन्हें समर्थन देते हुए उनके चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है। रविवार को मालवा के मुख्य चुनाव दफ्तर के उदघाटन के समय स्थानीय लीडरशिप ने भाग लेते हुए उनके हक्क में वोट डालने के लिए प्रेरित किया इक्कठ को संबोधन करते हुए पूर्व विधायक शिवराम कलेर, अकाली दल के जिला प्रधान भाई गुरचरण सिंह ग्रेवाल, पूर्व चेयरमैन कंवल जीत मल्ला एंव चंद सिंह डल्ला ने कहा कि वार्ड नं 4 में प्रैस कल्ब के मुख्य ओहदे दार डटे हुए हैं इन्होंने पत्रकार भाईचारे से मिल कर नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार को हमेशा पर्दे से बाहर निकला है अगर हम सभी इनका साथ देंगे तो विकास संभव है उन्होंने मालवा के हक्क में वोट की अपील करते हुए कहा कि शिरोमणि अकाली दल ने भी बिना किसी लालच के चलते उन्हें समर्थन दिया है। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन दीवार सिंह मलक, दीपइन्द्र भंडारी, सुखदेव गर्ग, नरेन्द्र सिंह (वी के गैस), एंव प्रैस कल्ब के समूह मैंवर हाजिर थे।
अमरजीत मालवा को अकाली दल ने दिया समर्थन
News Publisher