नई दिल्ली, नगर संवाददाता: स्वास्थ्य कर्मचारियों व फ्रंटलाइन वर्करो को कोरोना वैक्सीन वितरण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है, लेकिन भविष्य में वैक्सीन के सामुदायिक वितरण के लिए विशेष तैयारियों की जरूरत है। इसी को मद्देनजर रखते हुए दक्षिण-पश्चिमी जिले में वैक्सीन वितरण केंद्रों की संख्या को दोगुना करने की कवायद शुरू हो चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक जिले में फिलहाल 47 वैक्सीन वितरण केंद्रों की पहचान की गई है, जिनमें दिल्ली सरकार, ईएसआई व सीजीएचएस डिस्पेंसरी और सरकारी अस्पताल शामिल हैं। जब वैक्सीन के सामुदायिक वितरण की प्रक्रिया शुरू होगी, उस समय इतने केंद्र पर्याप्त नहीं होंगे। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने भविष्य में केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 123 करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे वैक्सीन वितरण केंद्र जहां पर्याप्त जगह है वहां दो केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है। इसके अलावा निजी अस्पतालों को भी इस ड्राइव से जोड़ा जाएगा और जरूरत पड़ी तो स्कूलों में भी केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसके तहत बुधवार को डाबड़ी स्थित दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में आयोजित ड्राई रन का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने काफी विचार-विमर्श करने के बाद ये निर्णय लिया कि यहां एक और केंद्र को स्थापित किया जाएगा। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि उनके लिए यह गौरव की बात है कि प्रशासन ने उन पर भरोसा जताया है, लेकिन अस्पताल में फिलहाल विस्तार कार्य चल रहा है। जिसके कारण एक और केंद्र को स्थापित करना एक बड़ी चुनौती होगी।
वैक्सीन के सामुदायिक वितरण की तैयारियां भी शुरू
News Publisher