पाली, विजय वैष्णव: रांकावत समाज गोडवाड़ क्षेत्र का मृत्यु भोज को लेकर गोडवाड़ क्षेत्र की बिरामी व रानी संस्था के मुख्य पदाधिकारियों की संयुक्त मीटिंग पूर्व रास्ट्रीय अध्यक्ष संघवी बाबू लाल शर्मा के सानिध्य, संभागीय अध्यक्ष भवँर दास सादड़ी के विशिष्ठता में बिरामी संस्था अध्यक्ष फुटर दास सादड़ी व रानी संस्था अध्यक्ष श्री बाबू लाल गोयल के अध्यक्षता में रंकण भवन प्रांगण रानी में कोविड 19 शोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए मीटिंग का आयोजन किया गया।
समाज के रास्ट्रीय मीडिया प्रभारी विजय वैष्णव ने जानकारी देकर बताया कि राज्य सरकार द्वारा मृत्यु भोज निवारण अधिनियम 1960 लागू होने व उनकी अनुपालना में गोडवाड़ क्षेत्र के रांकावत समाज में मृत्यु भोज नही करने का सर्वसमति से निर्णय लिया गया। समाज मे मृत्यु भोज निषेध के तहत गंगा प्रसादीए मोसरएनुक्ता या मृत्यु पर किये जाने वाले भोज पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध रहेगा अगर कोई समाज बन्धु मृत्य भोज का आयोजन करते हुए पाया गया तो वह स्वयं गुनहगार माना जायेगा। समाज पूर्ण रूप से ऐसी कुरीतियों के खिलाफ है।इसके सम्बन्धित नियम व उपनियम आगामी महासभा में तय किये जायेंगे। मीटिंग में रणछोड़ दास, बाबू लाल नानेचा, हीरा लाल, चिरंजी लाल, गोविन्द खोड़, राम चन्द्र, किशोर शिवगंज, दीपक रानी निर्मल टांक, डाया लाल, मदन, सुरेश कुमार, प्रकाश, तुलसी दास, कन्हैया लाल, गंगा राम, शिव लाल, ओम प्रकाश, जीवन, कमलेश सहित समाज बन्धु उपस्थित थे।
मृत्यु भोज बंद को लेकर रांकावत वैष्णव समाज गोडवाड़ क्षेत्र ने की पहल
News Publisher