लाॅकडाउन में 1 महिने से लगातार असहाय लोगों को खाना वितरित किया जा रहा हैं

News Publisher  

अमदाबाद/गुजरात, नरेन्द्र कुमार पाण्डेय: कोरोना वाइरस नाम कि बिमारी जब से फैली है लगातार 1 माह से भी ज्यादा अंखड सेवा चेरीटेबल ट्रस्ट की तरफ से जरुरतमंद लोगो तक भोजन पहुचाया जा रहा है। कोरोना वायरस कि वजह से जो यह स्थिती चली आ रही है एसे परिस्थिती मे जरुरतमंद लोगो तक सुबह शाम दोनो वक्त का पुलाव/खिचडी अखंड सेवा चेरीटेबल ट्रस्ट कि तरफ से वितरण किया जा रहा है। जिसमे विस्तार रामेश्वर, मिनाबाजार-मेघाणीनगर, कुबेश्वर, परिहारनगर, गुरुकृपानगर, अमराजीनगर, डिफरेंस कोलोनी, मोचीवाड-कुबेरनगर, सुबासनगर, नोबलनगर, मातृक्षाया अमदाबाद गुजरात मे रह रहे जरुरतमंद 1000 से अधिक निसहाय व्यक्तियो को दोपहर का खाना एवं शाम का खाना वितरण किया गया अध्यक्ष हरीराम यादव, (हरीभाई) कोषाध्यक्ष, हरिशसिहं, शेखावत उपप्रमुख पाण्डेय, बाबा नरेन्द्र ट्स्टी, श्री सुबे सिहं प्रजापती, सुदामा यादव, निहाल सिहं, प्रजापती (पप्पुभाई) रामदयाल, प्रजापती
धिरेन्द्र अहिर, बिपिन गुप्ता, शिवकुमार तोमर पुजारी, अमर यादव, विनय परिहार, हरिकेश सिहं चौहान, सुधीर रावत पंडित, राजीव चोरसिया, संतोष दुबे, चिराग पटेल, दिनेश पाल, अनिलसिहं शिकरवार, अजय जाटव, एवं पुरी टिम सुचना: फुटपाट, झोपडपट्टी, निसहाय एवं जरुरतमंद लोगो तक ही भोजन कि सुविधा प्रदान करेगें। सौजन्य अखंड सेवा चेरी टेबल ट्रस्ट।

लाॅकडाउन में 1 महिने से लगातार असहाय लोगों को खाना वितरित किया जा रहा हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *